गाजीपुर, जनवरी 2 -- गाजीपुर (सादात)। क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा डहरमौवा-कौड़ा के मूल निवासी, सेवानिवृत्त जिला जज एवं पूर्व प्रमुख सचिव (न्याय) रहे जूठन सिंह यादव का गुरुवार की रातनिधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया गया, जिसमें काफी संख्या में शुभेच्छुओं ने शामिल होकर शोक संवेदना व्यक्त किया। दिवंगत जिला जज जे. एस. यादव का परिवार वर्तमान समय केशव बिहार कालोनी, नईबस्ती, पाण्डेयपुर वाराणसी में निवास करता है। वह अपने पीछे धर्मपत्नी कलावती देवी के साथ ही दो पुत्र डॉ. पीयूष यादव एवं विवेक यादव को छोड़ गए हैं। उनके पुत्र वाराणसी के लेढूपुर स्थित मेरिडियन हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज का सफल संचालन कर रहे हैं। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी महत्वपू...