रांची, जून 14 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के भरत नगर सुंडील निवासी शोभारानी ने अपने पति गौतम कुमार सोनी पर मारपीट का आरोप लगाकर रातू थाना में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, शोभा रानी की शादी 2014 में गौतम कुमार सोनी रातू के कमड़े स्थित सुंडील निवासी के साथ हुई थी। शादी के बाद सब कुछ सामान्य चल रहा था। इस दौरान इनकी एक बेटी भी हुई। शोभा के अनुसार 27 नवंबर 2024 में पति सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद आए दिन मारपीट करने लगे। पति से पिटवाने में मेरी सास चंद्रावती देवी, ससुर रामचंद्र प्रसाद, ननद,ननदोसी, भैसुर और भगिना का हाथ रहा। 28 नवंबर को पति गौतम ने शोभारानी की पिटाई कर घर से निकालकर ताला बंदकर फरार हो गया। वह किसी तरह ताला तोड़कर अंदर गई। आठ जून 2025 को गौतम ने शोभारानी की बेल्ट से पिटाई कर घर से फरार ह...