देवरिया, मई 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। चिकित्सा प्रतिपूर्ति के दावा में वास्तविक व्यय से अधिक का भुगतान लेने के लिए मूल पेपर में छेड़छाड़ व ओवरराईटिंग करने के मामले में सेवानिवृत्त चकबंदी अधिकारी के विरूद्ध पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। सेवानिवृत्त चकबंदी अधिकारी ने दो हजार के जगह बीस हजार का दावा प्रस्तुत किया गया था। सेवानिवृत्त चकबन्दी अधिकारी मो. शब्बू द्वारा कार्यालय में चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावा 11 मार्च 2024 से 20 अप्रैल 2024 तक 119902 रूपये 3 जून 2024 को प्रस्तुत किया गया था। जिसके भुगतान की कार्यवाही समयान्तर्गत नहीं की गयी। जिससे क्षुब्ध होकर मो. शब्बू की पत्नी जाहिदा खातून ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद में याचिका दाखिल कर दिया। न्यायालय के आदेश पर कमियों को दूर करने हेतु 14 नवम्बर 2024 को दावा मो. शब्बू को प्राप्त कराया ...