मऊ, जुलाई 1 -- मऊ। नगर पालिका में टैक्स विभाग में कार्यरत कर्मचारी तारकेश्वर सिंह पुत्र स्व.प्रवीण सिंह के सेवानिवृत्त होने पर पालिका सभागार में विदाई समारोह आयोजित हुआ। पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल समेत अधिकारियों ने उन्हें अंगवस्त्र एवं धार्मिक ग्रंथ भेंट कर माल्यार्पण कर सम्मानित किया। पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने तारकेश्वर सिंह के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें हर प्रकार के बकायों को शीघ्रताशीघ्र अदा करने का सम्बन्धितों को निर्देश दिया। इस अवसर पर कर अधीक्षक संतोष कुमार, राजस्व निरीक्षक अमृता राय, निर्माण लिपिक धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...