पाकुड़, नवम्बर 11 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। जिला प्रशासन पाकुड़ के तत्वावधान में आज बाजार समिति परिसर में जिला अनुसचिवीय कर्मचारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त लिपिकों एवं जिला स्थापना शाखा के कर्मियों को शाल एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया। उपायुक्त मनीष कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने अपने संबोधन में कहा कि 31 वर्षों बाद 22 लिपिकों को प्रधान लिपिक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई, जो प्रशासनिक दक्षता का प्रतीक है।" उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यशाला प्रशासनिक दक्षता और सकारात्मक परिवर्तन का सशक्त माध्यम बनेगी। उपायुक्त ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मियों को शुभ...