धनबाद, फरवरी 3 -- धनबाद बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन के समक्ष धनबाद कोलयरी कर्मचारी संघ का धरना छठे दिन रविवार को भी जारी रहा। वक्ताओं ने कहा कि 13 दिन के बकाया वेतन राशि एवं स्मार्ट हेल्थकार्ड सहित 116 मांगों को लेकर बेमियादी धरना पर बैठे हैं। प्रबंधन मजदूर विरोधी नीतियों का परिचय देते हुए मांगों को लटकाए हुए। जब तक मांगें पूरी नहीं होती हैं, धरना जारी रहेगा। धरना को धकोकसंघ अध्यक्ष मुरारी तांती, महामंत्री उमेश सिंह, बीएमएस के जिलाध्यक्ष सुनील उरांव, धर्मजीत चौधरी, रमेश चौबे, सुभाष सिंह, नवनीत सिंह, केके सिंह, दिलीप चंद्रवंशी, सुशील सिंह आदि ने संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...