अयोध्या, अक्टूबर 1 -- अयोध्या संवाददाता। अपनी अधिवर्षिता आयु पूरी कर जिला पुलिस में तैनात छह उपनिरीक्षक समेत सात लोग मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए। सभी को पुलिस लाइन सभागार में समारोहपूर्वक विदाई दी गई है। सेवानिवृत्त नागरिक पुलिस के उपनिरीक्षक राधेकृष्ण,रूपचन्द्र प्रसाद,संझा देवी,रमेश कुमार मिश्रा,चन्द्रपाल व महेश चन्द्र तथा उर्दू अनुवादक मोहम्मद अब्दुल हक को एसपी देहात तथा अन्य अधिकारियों ने अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी ने सभी के योगदान की प्रशंसा करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ, सुखमय जीवन तथा दीर्घायु होने की कामना की। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर योगेंद्र कुमार , प्रतिसार निरीक्षक संदीप कुमार राय समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...