बस्ती, जनवरी 1 -- बस्ती। वर्ष के अंतिम दिन विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। साथियों ने कार्यालय में विदाई कर उपहार दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विदाई समारोह के दौरान कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी राधेश्याम को विदाई दी गई। इस मौके पर कलेक्ट्रेट मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के सभी सदस्यों व रिटायर कर्मी भी मौजूद रहे। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने प्रशासनिक अधिकारी राधेश्याम और प्रधान सहायक पतिराम को अंगवस्त्र व माला पहनाकर विदाई दी। जिलाध्यक्ष मस्तराम वर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष राम अधार पाल आदि मौजूद रहे। आयुष अस्पताल मुंडेरवा के फार्मासिस्ट बालचंद्र चौधरी को साथियों ने विदाई दी। पुलिस लाइन में 10 उप निरीक्षकों सहित 14 पुलिस कर्मियों के सेवानिवृत्त होने पर विदाई...