धनबाद, जुलाई 3 -- धनबाद सेवानिवृत कोयला कर्मचारी संघ की ओर से दस सूत्री मांग पर बीसीसीएल महाप्रबंधक (औद्योगिक संबंध) से सौहार्दपूर्ण वातावरण में बुधवार को बैठक हुई। लगभग सभी मांगों पर मजदूर हित में उचित कार्रवाई करने का प्रबंधन की ओर से आश्वासन मिला। महाप्रबंधक (आईआर) ने कहा कि सभी मांगें मजदूर हित में है। सेवानिवृत कर्मियों को लाभ मिलेगा। वार्ता में सीपीआरएमएस-एनई-बोर्ड सदस्य ओम सिंह, सेवानिवृत कोयला कर्मचारी संघ अध्यक्ष उमाकांत तिवारी, महामंत्री मुबारक हुसैन, कामदेव महतो, हरिशंकर सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...