भागलपुर, अप्रैल 22 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता फेडरेशन ऑफ रिटायर्ड यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर्स एसोसियेशन्स ऑफ बिहार (फ्रुक्टाब) की ऑनलाइन बैठक सोमवार को टीएमबीयू पेंशनर्स संघर्ष मोर्चा के संयोजक डॉ. पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पेंशनरों से जुड़ी समस्या पर विस्तार से चर्चा हुई। विवि में पेंशनरों के साथ हो रहे बर्ताव की भी भर्त्सना की गई। विवि स्तर पर संघर्ष में प्रदेश नेतृत्व ने सहयोग की बात कही है। सरकार से मांग की गई है कि पेंशन की राशि सीधे सरकार उनके खाते में जमा करें। चिकित्सा भत्ता में बढ़ोतरी की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...