गुमला, मई 2 -- गुमला। समारोह के मध्य जिला स्थापना शाखा में कार्यरत्त सेवानिवृत योगेंद्र गोप व फुलजेंस कुजूर को विदाई दी गयी। बुधवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह में डीसी कर्ण सत्यार्थी,एसी,सदर एसडीओ सहित अन्य पदाधिकारी-कर्मी उपस्थित थे। डीसी ने सेवानिवृत दोनों कर्मियों के कार्यो की सराहना करते उनके उज्ज्वल व स्वस्थ्य भविष्य की कामना की। समारोह में सहकर्मियों ने अपने संस्मरण साझा करते विदाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...