पीलीभीत, जुलाई 6 -- पीलीभीत, संवाददाता। सेवानिवृत्त कर्मचारी और पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष हसमुद्दीन खान और जिला मंत्री कप्तान सिंह ने फेइिनेंसियल बिल-2025 में पेंशनरी नियमों में बदलाव कर व अन्य तरीकों से देश के करोडों पेंशनरों के हितों पर हो रहे कुठाराघात के निवारण के सम्बन्ध में डीएम को ज्ञापन भेजा है। सेवानिवृत्त राज्य कर्मचारी एवं पेंशनर्स एशोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय आवाहन पर पेंशनरों की मांगों के सम्बन्ध में एक ज्ञापन 22 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को भेजा गया था। इस ज्ञापन पर अब तक कोई कार्यवाही न होने के कारण प्रांतीय निर्देश पर 15 जुलाई को सुबह दस बजे से कचहरी प्रांगण में कोषागार के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...