रुडकी, सितम्बर 21 -- सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी से मकान बेचने के नाम पर 14 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दर्ज मुकदमें में एक महिला सहित चार लोगों को नामजद किया है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गीतांजलि विहार निवासी व सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त जगदीश कुमाार की ओर से कोर्ट के आदेश पर कोतवाली रुड़की पुलिस ने धोखाधड़ी का एक मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें जगदीश कुमार ने कहा है कि उन्होंने करूणा निधि निवासी गली नं-1 सुभाष नगर रुडकी, मनोज कुमार निवासी शाहपुर, नेहा निवासी दुर्गा कालोनी व ललित आदि ने उसको बताया था कि दुर्गा कालोनी में एक मकान है, जोकि 14 लाख रुपये की कीमत का है। पूर्व कर्मचारी ने बताया कि मकान पसंद आ गया और उसने 14 लाख रुपये उन्हें दे दिए, लेकिन जब उसे मक...