गौरीगंज, मई 7 -- अमेठी। संवाददाता जीएसटी विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी के साथ छल कपट कर और जान से मारने की धमकी देकर कुछ लोगों ने उनके बैंक खाते से जबरन छह लाख रुपए निकलवाकर हड़प कर लिया। घटना से दहशत में आए कर्मचारी ने महीनों तक इसकी जानकारी परिजनों को नहीं दी। बाद में जब उन्होंने अपने पुत्र को अपने साथ घटित घटना की जानकारी दिया तो उसने कमरौली थाने में तहरीर दी। पुलिस ने दो नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्जकर जांच शुरू की है। बाराबंकी जिले के देवा विकास खंड में एडीओ आईएसबी के पद पर कार्यरत कमरौली थाना क्षेत्र के गुड़ियन पुरवा कठौरा निवासी राधेश्याम पाल ने एसओ कमरौली को तहरीर देकर बताया कि उनके पिता कृष्ण पाल जीएसटी विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। जो उसके साथ गोमती नगर लखनऊ में रहते हैं। गांव में खेत...