शाहजहांपुर, अगस्त 8 -- मदनापुर, संवाददाता। कस्बा निवासी सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी भगवान दास के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित इन दिनों दिल्ली में रह रहा है। भगवान दास ने बताया कि घटना 3 अगस्त की रात की है। पड़ोसियों ने फोन पर घर का ताला टूटा होने की सूचना दी। गुरुवार को दिल्ली से लौटकर उन्होंने मदनापुर थाने में तहरीर दी है। तहरीर में बताया कि चोर घर से 4 कुंतल गेहूं, गैस सिलेंडर, प्रेशर कुकर, पंखा, कपड़े, रजाई और बेटी की शादी के लिए रखे पीतल के बर्तन चोरी कर ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...