हरिद्वार, अगस्त 11 -- बीएचईएल से सेवानिवृत्त कर्मचारी के घर दिनदहाड़े हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार लिया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी के जेवरात और नकदी बरामद हुई है। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों दोस्त जम्मू से हरिद्वार घूमने आए थे। रुपये खत्म होने पर उन्होंने चोरी की थी। रानीपुर मोड़ के समीप आवास विकास कॉलोनी विवेक विहार निवासी कृष्ण गोपाल बीएचईएल से सेवानिवृत्त हैं। रविवार सुबह वह अपनी पत्नी के साथ सत्संग में गए थे। कुछ देर बाद लौटे तो देखा कि घर के ताले टूटे पड़े हैं और अलमारी का सामान बिखरा हुआ है। सोने-चांदी के आभूषण और नकदी गायब थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...