फतेहपुर, अगस्त 9 -- फतेहपुर। कार्यालय की लापरवाही कही जाए या फिर कुछ और सरकारी कार्यालय से सेवानिवृत्त हुए एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की सेवा पुस्तिका ही गुम हो गई। बिना सेवा पुस्तिका के रिटायर्ड कर्मी पेंशन समेत अन्य देयकों के लिए करीब छह माह से भटक रहे हैं। शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ शिक्षा विभाग ने डीआईओएस को एक पत्र सौंपकर सेवा पुस्तिका की द्वितीय प्रति बनाने की मांग की है। अन्यथा की स्थिति में भुक्तभोगी समेत उसके परिवार के साथ कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे। संघ के जिलाध्यक्ष भीमसेन एवं जिलामंत्री दिनेश चन्द्र ने बताया कि पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कालेज से 28 फरवरी 2025 को चतुर्थ श्रेणी कर्मी जयकरन सेन अपनी अधिवर्षता आयु पूरी करने के बाद सेवानिवृत्त हो गए हैं। जिनकी सेवाकाल ...