बागपत, जुलाई 16 -- कलक्ट्रेट परिसर में सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन तथा शिक्षक महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को धरना दिया। फाइनेंसियल बिल में पेंशनरी नियमों में प्रस्तावित बदलाव, पेंशनरों के हितों की उपेक्षा व आठवें वेतन आयोग का गठन न होने को लेकर विरोध जताया। जिलाध्यक्ष डा. यशवीर सिंह ने बताया कि फाइनेंसियल बिल में किए जा रहे संशोधनों से पेंशनरों की सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा प्रभावित होगी। साथ ही सरकारी सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों व शिक्षकों के हितों की अनदेखी की जा रही है। जल्द से जल्द आठवें वेतन आयोग का गठन किए जाने की मांग की गई। धरने के बाद प्रतिनिधिमंडल ने डीएम अस्मिता लाल के माध्यम से सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम सात सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सुरेंद्र पाल सिंह, शिव ओंकार शर्मा राकेश शर्मा, ...