गोरखपुर, अप्रैल 20 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक जिला अध्यक्ष ई. आईसीपीएन सिंह की अध्यक्षता में रविवार को मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय स्थित पेंशनर सभागार में हुई। बैठक में लोकसभा में पारित वित्त विधेयक 2025 के माध्यम से सिविल सेवा पेंशन नियमावली में किए गए संशोधन पर गहरी चिंता जताई गई। जिला मंत्री नरसिंह प्रसाद सिंह ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 अप्रैल को लक्ष्मीबाई पार्क में धरना दिया जाएगा तथा पीएम एवं सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम के माध्यम से सौंपा जाएगा। बैठक में ई. अविनाश कुमार सैनी, उमाशंकर आर्य, सुभाष उपाध्याय, सुरेंद्र सिंह, रणवीर सिंह, ओमप्रकाश श्रीवास्तव सहित कई पदाधिकारियों ने धरना को सफल बनाने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...