देहरादून, अक्टूबर 12 -- सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी रविवार को भी यमुना कॉलोनी मुख्य अभियंता कार्यालय पर धरने पर डटे रहे। वह पिछले 36 महीने की पेंशन भुगतान की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है, लेकिन सरकार और विभाग उनकी समस्या पर गौर नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर पेंशन का जल्द भुगतान एरियर के साथ नहीं किया जाता है तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। साथ ही 16 से क्रमिक अनशन शुरू कर देंगे। धरने में आंदोलन कर रही संयुक्त संघर्ष के प्रांतीय अध्यक्ष खेमराज कुंडरा, सचिव हिकमत सिंह नेगी, रामराज मौर्य, विजय कुमार, रणवीर सिंह नेगी, बलवंत सिंह, हरेंद्र सिंह, करम सिंह, राजेंद्र सिंह, जबर सिंह, शोभाराम भट्ट, धर्म सिंह रावत शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...