आजमगढ़, नवम्बर 26 -- आजमगढ़। कुंवर सिंह पार्क में मंगलवार को सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक हुई। इस दौरान विभिन्न मांगों को लेकर 29 नवंबर को आंबेडकर पार्क में धरना देने का निर्णय लिया गया। इस दौरान जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा जाएगा और कैंडिल मार्च निकाला जाएगा। इस मौके पर प्रांतीय उपाध्यक्ष विक्रमादित्य यादव ने कहा कि 29 नवंबर का कार्यक्रम पेंशनर्स के सम्मान से जुड़ा है। जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। संरक्षक इफ्तेखार खान काशीपुरी ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षक, कर्मचारी एकजुट होकर धरने को सफल बनाने के लिए आगे आएं। बैठक में पंकज अस्थाना, कल्पनाथ यादव, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, सुभाषचंद्र पांडेय, उदयराज यादव, शिवनरायन, रमेश श्रीवास्तव, टीपी सिंह, लालजी सिंह आदि ने भाग ल...