देहरादून, अक्टूबर 11 -- यमुना कॉलोनी प्रमुख अभियंता कार्यालय में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी पिछले 36 माह की पेंशन भुगतान को लेकर धरने पर बैठे हैं। उन्होंने 16 अक्तूबर से क्रमिक अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है। इधर, शनिवार को धरना स्थल पर संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार से उनकी सिर्फ एक मांग है, लेकिन उसके निस्तारण की दिशा में कोई प्रयास नहीं होने पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने आंदोलन करना पड़ रहा है। धरना-प्रदर्शन में खड़क सिंह, कुंवर सिंह, जीवन सिंह, पान सिंह, गगन सिंह, धर्म सिंह समेत अन्य शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...