नई दिल्ली, जून 3 -- सेवानिवृत्त कर्मचारियों को डीडीए गोल्फ क्लब में अब मिल सकेगी सरकारी कर्मियों जैसी सदस्यता नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के द्वारका गोल्फ क्लब की सदस्यता नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। अब सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों को भी सेवारत सरकारी कर्मचारियों के समान श्रेणी में रखा जाएगा। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। पहले ड्राफ्ट नियमों में रिटायर्ड कर्मचारियों को निजी व्यक्तियों की श्रेणी में रखा गया था, जिस पर कई रिटायर्ड अधिकारियों ने आपत्ति जताई थी। इन अभ्यावेदनों पर विचार करते हुए उपराज्यपाल ने उन्हें राहत देने का फैसला लिया। अब सेवानिवृत्त कर्मचारी तीन या पांच वर्षों की सदस्यता ले सकेंगे। पहले नवीनीकरण पर 25 फीसद और दूसरे पर 35 फीसद की छूट दी जाएगी। दो...