देहरादून, नवम्बर 10 -- सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी 39 दिन से देहरादून में आंदोलन कर रहे हैं। शासन स्तर पर वार्ता भी हुई, लेकिन उनकी पेंशन की मांग पूरी नहीं हो पाई। इन कर्मचारियों को पेंशन देने के आदेश कोर्ट की ओर से भी दिए गए हैं, लेकिन सरकार के स्तर पर समाधान नहीं होने की वजह से सेवानिवृत्ति के तीन साल बाद भी पेंशन नहीं मिल पाई है। यमुना कॉलोनी स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय में सेवानिवृत्त कर्मचारी धरने पर बैठे हैं। उन्हें धरने पर बैठे सोमवार को 39 दिन हो गए हैं। जबकि क्रमिक अनशन को 29 दिन पूरे हो गए हैं। इस बीच दो सेवानिवृत्त कर्मचारियों की धरने के दौरान तबियत भी बिगड़ी थी, बाद में उनकी इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। आंदोलन कर रही संघर्ष समिति के अध्यक्ष खेमराज कुंडरा और महामंत्री हिम्मत सिंह नेगी का कहना है ...