देहरादून, अक्टूबर 13 -- सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पेंशन भुगतान की मांग को लेकर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। सोमवार को यमुना कॉलोनी स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारी धरने में पहुंचे। मेट संघ के अध्यक्ष एसपी डंगवाल,सिंचाई संघ के महामंत्री बीएम बधानी और रेवन्यू असिस्टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजपाल बघेल ने भी धरने पर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया। सोमवार को क्रमिक अनशन पर बैठने वालों में धर्म सिंह रावत, गबर सिंह मखनौला, बचन सिंह, गुलाब सिंह बैठे। जबकि धरने में संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश सचिव हिकमत सिंह नेगी, भगवत सिंह चौहान, कुंवर सिंह, दरम्यान सिंह, रणवीर सिंह समेत अन्य ने संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...