नई दिल्ली, जून 7 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। क्राइम ब्रांच ने विदेशी मुद्रा में निवेश के नाम पर एक सेवानिवृत्त कर्नल से करीब 19 लाख रुपये ठगने वाले आरोपी को केरल से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी श्रीजीत राजेंद्रन से पूछताछ कर उसके गिरोह के बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने बताया कि एक सेवानिवृत्त कर्नल को दिसंबर, 2023 में एक अज्ञात नंबर से कुछ संदेश भेजे गए। बाद में एक महिला ने कॉल किया। उसने खुद को क्यूट अरविन अंगिता बताया और फॉरेक्स मार्केट में कमाई के बारे में जानकारी दी। इसके बाद उसने अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए निवेश करने को कहा। महिला के झांसे में आकर सेवानिवृत्त कर्नल ने किश्तों में बड़ी राशि का निवेश कर दिया। कुछ समय बाद पीड़ित ने कुछ राशि निकालने निकालनी चाही, तो शर्त रखी गई कि उन्हें और रुपये देने होंगे। इसके ब...