पटना, अगस्त 24 -- सेवानिवृत्त कर्नल भोला शंकर सिंह ने अपने प्रमुख साथियों एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को जदयू की सदस्यता ग्रहण की। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पार्टी कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में सभी को प्राथमिक सदस्यता दिलाई तथा ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ सबका स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कर्नल भोला शंकर सिंह का जदयू परिवार में शामिल होना पार्टी के लिए नई शक्ति का संचार करेगा। आगे कहा कि बीते 20 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशासन और विकास का जो नया मानक स्थापित किया है, उससे आम जनता अत्यंत प्रभावित है। उन्होंने आह्वान किया कि सभी नवागत साथी पूरी निष्ठा और तत्परता से जुटकर '2025 में 225 फिर से नीतीश के लक्ष्य को पूरा करने में अपना अहम योगदान दें। मिलन समारोह का संचालन पार्टी के प्रदेश महासचि...