रिषिकेष, दिसम्बर 9 -- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास-विकास में मंगलवार को आयोजित समारोह में सेवानिवृत्त कर्नल आरपी शर्मा और समाजसेवी कैलाश चंद्र पंत को सामाजिक और राष्ट्रसेवा के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का शुभारंभ प्रधानाचार्य उमाकांत पंत, उपप्रधानाचार्य नागेन्द्र पोखरियाल एवं गृह परीक्षा प्रभारी रामगोपाल रतूड़ी ने संयुक्त रूप से किया। इसके बाद सेवानिवृत्त कर्नल आरपी शर्मा एवं समाजसेवी कैलाशचंद्र पंत को सामाजिक और राष्ट्रसेवा के लिए अंगवस्त्र पहनाकर तथा बैज अलंकृत कर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्नल आरपी शर्मा एवं समाजसेवी कैलाशचंद्र पंत का जीवन अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा-भाव का प्रतीक है। सेना के साथ-साथ समाजसेवा के क्षेत्र में उनका योगदान युवाओं और छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत ...