प्रयागराज, अक्टूबर 14 -- धूमनगंज क्षेत्र के चक मुंडेरा में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। सेवानिवृत्त एयरफोर्स कर्मी के घर से नगदी सहित लगभग 25 लाख रुपये मूल्य के गहने चोरी हो गए। शातिर चोर पहली मंजिल की खिड़की तोड़कर घर में घुसे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक बाइक से एक थैला लेकर जाते दिखे हैं। पुलिस सीसीटीवी कैaमरे की मदद से चोरों की तलाश में जुटी है। चक मुंडेरा निवासी उषा शुक्ला के पति का निधन हो चुका है। दो बेटी शशि प्रभा पत्नी सुनील तिवारी और सुनीता पत्नी अरुण पांडेय धूमनगंज में ही रहते हैं। बेटा एसपी शुक्ला एयरफोर्स से सेवानिवृत्त होने के बाद बेंगलुरू में नौकरी करते हैं। उषा शुक्ला आवास पर अकेले रहती हैं। उषा शुक्ला के दामाद अरुण पांडेय ने बताया कि उनकी सास 11 अक्तूबर की रात घर में सो रही थीं। देर र...