सहारनपुर, जुलाई 12 -- सहारनपुर। कोर्ट रोड पर एयरफोर्स से सेवानिवृत्ति कर्मचारी की जेब से महिलाओं के गिरोह ने 20 हजार रुपये की नगदी उड़ा ली। पीड़ित ने एक आरोपी महिला को पकड़ा तो हंगामा हो गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पीड़ित आरोपी महिला को कोतवाली सदर बाजार लेकर पहुंचा और पुलिस के हवाले किया। आरोपी महिला के पास से 20 हजार रुपये भी बरामद हो गए। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के गिल कॉलोनी निवासी अशोक गुप्ता एयरफोर्स से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। उन्होंने बताया शुक्रवार को वह कोर्ट रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 30 हजार रुपये निकालकर लाए थे। वह जैसे ही बैंक के बाहर पहुंचे तो भीख मांगने वाली महिलाओं के गिरोह ने उनको घेर लिया। इसी बीच एक आरोपी महिला ने 20 हजार रुपये के 100-100 के नोट की गड्डी निकाल ली। अशोक कुमार गुप्ता को अचानक शक हुआ...