बांदा, नवम्बर 24 -- बांदा। संवाददाता घर में साफ-सफाई व बर्तन धोने के काम में लगी नौकरानी ने सेवानिवृत्त अपर जिलाधिकारी के मकान से छह लाख के गहने पार कर दिए। पूछने पर दो माह से बीमारी का बनाकर उलझाए रही। जेवर मांगने पर अब वह धमकी दे रही है। पुलिस ने नौकरानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नगर कोतवाली के इंदिरा नगर मोहल्ला निवासी सेवानिवृत्त अपर जिलाधिकारी एपी श्रीवास्तव की पत्नी वसुधा ने सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि कर्बला रोड कंचन पुरवा निवासी कलावती व बड़ोखर खुर्द निवासी कल्लू मानदेय पर उनके घर में घरेलू कार्य करते रहे हैं। कलावती ने कई बार घर में छिटपुट चोरी की, पर इसकी हर बार अनदेखी कर दी। दीपावली के समय उन्होंने बेटियों व अपने पहनने के लिए आलमारी के लॉकर से निकालकर एक लाल पर्स में रखे और इसे बाहर कमरे में कपड़े की आलमारी में रख ...