मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- बोचहां। सहिला हथौड़ी प्लस 2 स्कूल में सोमवार को सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामनारायण ठाकुर के निधन पर श्रद्धांजलि सभा हुई। शिक्षकों ने कहा कि संस्थापक शिक्षक रामनारायण ठाकुर ने सहिला हथौड़ी प्लस 2 स्कूल को नई दिशा दी। उनके निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। समाजसेवी रामबाबू शाही, प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. तारिक, सेवानिवृत्त शिक्षक नित्यानंद शर्मा, दीनानाथ सिंह, अमरेंद्र कुमार चौधरी, रामकृष्ण प्रसाद सिंह, समाजसेवी अमरेश ठाकुर, रामबाबू राय, रामबिलास राम समेत स्कूल के शिक्षक व बच्चे मौजूद थे। रामनारायण ठाकुर का 15 अक्टूबर को निधन हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...