गोरखपुर, मई 22 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ (पीआरकेएस) यांत्रिक कारखाना मंडल के उपाध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने पर बुधवार को कारखाना परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनएफआईआर के जोनल सेक्रेटरी एवं पीआरकेएस के वर्किंग प्रेसिडेंट रमेश मिश्रा, महामंत्री एवं एजीएस-एनएफआईआर विनोद राय सहित सैकड़ों कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। रमेश मिश्रा ने श्रीवास्तव के सरल स्वभाव व संगठन के प्रति निष्ठा की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विनोद राय ने भी उनके योगदान को सराहा और सेवानिवृत्ति के बाद संगठन में सक्रिय सहयोग की अपेक्षा जताई। समारोह की अध्यक्षता कारखाना मंडल अध्यक्ष ईश्वर चंद्र विद्यासागर ने की, जबकि संचालन मंडल मंत्री कुलदीप मणि त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में सती...