फिरोजाबाद, सितम्बर 28 -- एक तरफ पुलिस साइबर सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी निभा रही है। दूसरी तरफ पुलिस से ही सेवानिवृत्त हुए एक उपनिरीक्षक से बीते दिनों एक साइबर ठग ने लाखों रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक ने साइबर थाने में गुहार लगाई है। साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय छेदालाल थाना कल्यानपुर कानपुर से 31 जुलाई 2025 को सेवानिवृत्त हुए। अंबे नगर थाना उत्तर निवासी सुरेंद्र के पास सेवानिवृत्त होने के बाद में फोन पर कॉल आई कि आधार कार्ड के चार नंबर बताओ मैं तुम्हारी पेंशन जल्दी बनवा दूंगा। फोन करने वाले ने अपना नाम आरएस त्रिपाठी बताया। पेंशन जल्दी बनने की बातों में आ गए तथा उन्होंने आधार कार्ड के चार नंबर बता दिए। आरोप है कि इसके बाद में साइबर ठग...