सहरसा, मई 10 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। देश की वर्तमान स्थिति में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में रहनेवाले सेवानिवृत्त सैनिक के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। पंचगछिया गांव निवासी सेवानिवृत्त आर्मी इन्दु कुमार सिंह ने पाकिस्तान में आतंकवाद के खात्मे में सैनिकों की बहादुरी भरी लड़ाई और सफलता पर गर्व महसूस किया। उन्होंने बताया कि वे आज भी सरहद पर देश सेवा के लिये जाने को तैयार हैं। पाकिस्तान की हरकतों की निन्दा करते हुये कहा कि अब उनके विनाश का दिन आ गया है। तीनों सैनिक मुश्तैदी के साथ हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को पनाह देना और फिर भारत में हमला कराना उसे इसबार बहुत मंहगा पड़ेगा। सेवानिवृत्त होने के इतने दिनों बाद भी उनके हौसले बुलंद हैं। उन्होंने कहा कि जो भी सैनिक सेवानिवृत्त होने के बाद आये हैं यदि उन्हें बुलावा आयेगा तो वे कुछ सोचे ...