संभल, मई 19 -- एसएम कॉलेज में साहू श्याम सुंदर एवं साहू सुरेश चंद्र, पूर्व अवैतनिक सचिव एसएम कॉलेज की प्रतिमा का अनावरण सेवानिवृत्त आईपीएस शांतनु मुखर्जी ने किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई मौजूद रहे। सेवानिवृत्त आईपीएस शांतनु मुखर्जी के कालेज पहुंचने पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने साहू श्याम सुंदर एवं साहू सुरेश चंद्र, पूर्व अवैतनिक सचिव एसएम कॉलेज की प्रतिमा का अनावरण किया। अनावरण के पश्चात परिवार के सदस्यों के साथ महाविद्यालय परिसर का भ्रमण किया व श्री रघुनाथ मंदिर में दर्शन व पूजन किया। इस दौरान एसएम कॉलेज सोसायटी एवं कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष लव कुमार, सचिव शांतनु कुमार, श्याम सुंदर कॉलेज सोसायटी के संयुक्त सचिव संजय कुमार सीए , सोसायटी के सदस्य संदीप कुमार, एसएम कॉलेज प्रबंध समि...