नोएडा, अक्टूबर 31 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर15ए में रहने वाले एक सेवानिवृत्त आईएएस की दिव्यांग बहन ने भाभी और दो भतीजी पर उत्पीड़न करके घर से बेघर करने का आरोप लगाया है। साथ ही पीड़िता ने फर्जी तरीके से उनके बैंक खाते से 25 हजार रुपये निकालने का भी आरोप लगाते हुए फेज-वन थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता दमयंती सिंह ने पुलिस को बताया कि वह बचपन से दिव्यांग हैं। वह न बोल सकती हैं और न सुन सकती हैं। वह अपने भाई सेवानिवृत्त आईएएस स्वर्गीय देशराज सिंह पर निर्भर थीं। भाई की वर्ष 2019 में मौत हो चुकी है। आरोप है कि भाई की मौत के बाद से ही भाभी अलका, भतीजी मेघा और राधिका ने परेशान करना शुरू कर दिया था। पिछले दिनों तीनों ने मिलकर घर से निकाल दिया। पीड़ित बुलंदशहर के डिबाई स्थित पैतृक गांव के मंदिर परिसर में जीवर व्यतीत कर रही हैं। पिछले दिनों...