देवरिया, जून 11 -- गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। सेवानिवृत्त दो कार्यकत्रियों को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने समारोहपूर्वक विदाई दी। गौरीबाजार के मठियामाफी से कार्यकत्री संध्या सिंह व पथरहट से जयश्री गुप्ता सेवानिवृत्त हुई थी। मंगलवार को बीआरसी परिसर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने समारोहपूर्वक इन दोनों कार्यकत्रियों को बिदाई दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुपरवाइजर प्रतिमा मिश्रा ने कहा कि इंसान अपने कर्मों से समाज में जाना जाता है। व्यक्ति सेवानिवृत्त विभाग से होता है। अपने अनुभव व हुनर से आजीवन समाज की सेवा करते रहना चाहिए। कार्यकत्रियों ने सेवानिवृत्त कार्यकत्री संध्या सिंह व जयश्री को अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न भेंट किया। इस अवसर पर सुपरवाइजर प्रतिमा मिश्रा, चंदा देवी, गीता देवी, पूनम यादव, मीना भारती, गुड़िया देवी, शीला सिंह, सुधा सिंह, ...