हल्द्वानी, नवम्बर 12 -- हल्द्वानी। पूर्व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के सेवानिवृत्त कर्मियों एवं उनके परिजनों ने सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर काठगोदाम में बैठक कर समस्याओं पर चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता उप महानिरीक्षक एवं कल्याण अधिकारी शंकर दत्त पांडे ने की। बैठक में कल्याण एवं पुनर्वास बोर्ड से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में सेवानिवृत्त कर्मियों ने मांग उठाई कि प्रदेश के सभी जिलों में सीएपीएफएस सोलर बोर्ड स्थापित किए जाएं। देहरादून में निदेशालय की स्थापना को लेकर भी मांग उठी। सेवानिवृत्त कर्मियों ने कहा कि कर्मी की मृत्यु होने पर डीजी स्तर से पुष्पचक्र, सांत्वना राशि और 16 हजार रुपये की वित्तीय सहायता सभी फोर्सों के कर्मियों को समान रूप से दी जाए। बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि हल्द्वानी में ईसीएचएस वेलनेस स...