पटना, जनवरी 31 -- बिहार के विभिन्न कार्य विभागों में सेवानिवृत्त अभियंताओं के नियोजन पर इंडेफ (इंडियन इंजीनियर्स फेडरेशन) ने चिंता जाहिर की है। इंडेफ के अध्यक्ष एस अनंथ व महासचिव केएम सैयद ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सरकार से अविलंब हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है। संघ ने कहा है कि बिहार के विभिन्न कार्य विभागों में अभियंत्रण संवर्ग के शीर्ष पदों पर सेवानिवृत्त अभियंताओं का नियोजन लगातार जारी है। पथ निर्माण, पीएचईडी, भवन निर्माण सहित अन्य विभागों में सेवानिवृत्त हो रहे अभियंताओं को अवधि विस्तार देने की साजिश भी की जा रही है। इस पर रोक लगाई जानी चाहिए। बिहार अभियंत्रण सेवा संघ, इंडेफ की एक महत्वपूर्ण एवं जीवंत सक्रिय घटक है जिसकी मांगों एवं समस्याओं के प्रति हम गंभीर हैं। यह चिंताजनक एवं दुखद है कि सरकार प्रोन्नति हेतु प्रतीक्ष...