लखनऊ, मई 29 -- मोहनलालगंज, संवाददाता। मोहनलालगंज के पुरसेनी में बुधवार देर रात शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त प्रशासनिक अफसर शिवराम यादव के घर चोरों ने धावा बोला। छत के रास्ते घुसे चोरों ने नकदी और जेवर समेत लाखों का माल पार किया। भागते समय पूरे परिवार को कमरे के अंदर बंदकर गए। बाहर से कुंडा लगा दिया। पुरसेनी में रहने वाले शिवराम यादव परिवार के साथ बुधवार रात कमरे में सोए थे। इस बीच छत के रास्ते घर में घुसे चोर अलमारी में रखी एक लाख की नकदी और लाखों के जेवर पार कर ले गए। भागते समय चोरों ने सभी के कमरे में बाहर से कुंडा लगा दिया। गुरुवार सुबह आंख खुलने पर दरवाजा बाहर से बंद था तो पड़ोसियों को फोन कर सूचना दी। पड़ोसियों ने घर पहुंचकर कमरे का कुंडा खोला और पुलिस को सूचना दी। शिवराम यादव ने बताया कि चोर जेवर और एक लाख की नकदी पार कर ले गए।

हिंद...