लखनऊ, नवम्बर 14 -- काकोरी। चौधरी मोहल्ला निवासी और उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी से कार्यालय अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त फुरकान अली सलमानी साइबर ठगी का शिकार हो गए। जालसाज ने उनके बैंक खातों से बड़ी रकम निकाल ली। फुरकान अली के अनुसार, इंडियन ओवरसीज बैंक की गोमतीनगर शाखा में उनके बचत खाते से दो लाख सात हजार छियानवे रुपये निकाले गए, जबकि पत्नी के संयुक्त खाते से साढ़े सात हजार रुपये की निकासी कर ली गई। रकम निकलने की जानकारी होने पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने 31 अक्टूबर को साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...