देहरादून, सितम्बर 20 -- केंद्र सरकार के सेवानिवृत्त अधिकारी से निवेश के नाम पर साइबर ठगों ने 23 लाख रुपये ठग लिए। कभी सोने में तो कभी क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर उनसे रकम ली गई। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रायपुर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी के अनुसार, योगेंद्र निवासी सहस्त्रधारा ने तहरीर दी कि उन्होंने फरवरी में ऑनलाइन निवेश को लेकर ऑनलाइन सर्च किया था। यहां उन्हें एक इंग्लैंड की कंपनी की जानकारी मिली। जो विभिन्न माध्यम से निवेश करवाती थी। उनकी अनुराग मिश्रा नाम के व्यक्ति से बात हुई। उसने शुरुआत में 21 हजार रुपये जमा करने के लिए कहा। धनराशि सात फरवरी को माधुरी देवी के अकाउंट में जमा की गई। इसके बाद उन्हें राहुल महाजन और कृष्णा पटेल नाम की महिला ने निवेश करने के लिए कहा। उन्होंने 11 लाख रुपये बताए गए अकाउंट नंबरों म...