संभल, दिसम्बर 14 -- शहर निवासी व हाल निवासी लखनऊ के एक सेवानिवृत्त अधिकारी से साइबर ठगों लिंक भेजकर करीब 11 लाख चार हजार 916 रुपये ठग लिए। मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई। मुकेशचन्द्र वार्णेय पुत्र किशन लाल निवासी खुर्जा गेट जैन मंदिर हाल निवासी गोकुलधाम सोसायटी देवा रोड लखनऊ ने बताया कि दिनांक 12 दिसंबर को 10.35 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल नम्बर से कॉल किया कि वह पंजाब नेशनल बैंक से बात रहा है और बताया कि उनके द्वारा पहले पंजाब नेशनल बैंक के एप्प चलाने में दिक्कत हो रही थी। उस समस्या का समाधान हमने कर दिया है। अब अपने व्हाटएप्प मोबाइल नम्बर से लिंक भेज दिया। इस एप्प को इंस्टाल कर लें । मुकेश चंद्र ने साइबर ठग द्वारा भेजे गये एप्प को अपने मोबाइल मे इंस्टाल कर लिया। इसके बाद मोबाइल चार्जिग पर लगा दिया। शाम को मुकेश ने अपना ...