फरीदाबाद, फरवरी 7 -- फरीदाबाद। सेवानिवृत्त अकाउंटेंट से वर्क फ्रॉम होम की पेशकश कर साइबर ठगों ने 34 लाख 47 हजार रुपये की ठगी कर ली। साइबर अपराध सेंट्रल थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर बुधवार को मामला दर्ज कर लिया । ठगों ने पीड़ित के मोबाइल पर लिंक भेजकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के मुताबिक,ग्रेटर फरीदाबाद की हैबिटेट रेजिडेंसी निवासी पीड़ित एक फैक्टरी से सेवानिवृत्त अकाउंटेंट हैं। गत वर्ष 30 नवंबर को उनके व्हाटसऐप पर एक मैसेज आया था। जिसमें सुप्रिया राहर एचआर मैनेजर लिखा हुआ था। इस मैसेज में उन्हें घर से काम करने के लिए नौकरी की पेशकश की गई थी। सेवानिवृत्ति के बाद उनके पास कोई काम नहीं था। इस लिहाज से उन्हें यह प्रस्ताव अच्छा लगा। उन्होंने इस पर सहमति दे दी। पीड़ित को एचआर मैनेजरने बताया कि आपको घर बैठकर सिर्फ रेटिंग करनी है और कुछ ...