जहानाबाद, जनवरी 27 -- अरवल, निज संवाददाता भारतीय सेना की विभिन्न बटालियनों से रिटायर होकर आए सैनिकों को गणतंत्र दिवस के मौके पर डीपीएस विद्यालय के डायरेक्टर सह पूर्व सैनिक धर्मेंद्र कुमार एवं समाजसेवी विक्रम सिंह के द्वारा विद्यालय परिसर में सम्मानित किया गया। इस दौरान सैनिकों ने वंदे मातरम, भारत माता और सैनिक एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सैनिक विपरीत परिस्थितियों में भी देश की सीमाओं पर डटकर नागरिकों की दुश्मन सेनाओं से सुरक्षा करते हैं। रिटायर्ड हुए सैनिकों ने अपने-अपने क्षेत्र में जाकर ग्रामीण युवाओं को सेना भर्ती के लिए निशुल्क तैयारी कराने की बात कही। युवाओं में देशप्रेम की भावना जागृत करने पर जोर दिया। मौक पर भूतपूर्व सैनिक संजय कुमार, रंजय कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह, नवनीत पांडे, धर्मेंद्र कुमार, अजीत कुमा...