हजारीबाग, मई 20 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने Rs.3000 घूस लेने के आरोप में बड़कागांव के राजस्व उपनिरीक्षक प्रह्लाद मांझी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। वह अगस्त में सेवानिवृत्त होने वाले थे। रिश्वतखोरी में पकड़े जाने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। सोमवार की दोपहर 1:00 बजे एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथ 3000 रुपयों के साथ धर दबोचा। बताया जाता है कि महुदी गांव निवासी मोहम्मद बकाउल्लाह ने एसीबी से मुलाकात कर राजस्व उप निरीक्षक प्रह्लाद मांझी की ओर एलपीसी बनाने के नाम पर 5000 घूस मांगने की शिकायत की थी। मांझी के पास बड़कागांव क्षेत्र हल्का 3 का प्रभार था। जिसमें साढ, महुदी, विश्रामपुर, होरम, शिवाडीह, सोनपुरा, मिर्जापुर, चंदोल ,पुन्दोल गांव आता है। प्रह्लाद मांझी इसके पहले बड़कागांव में भी 2005 में कर...