नई दिल्ली, जुलाई 17 -- केंद्र सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से जुड़े कर्मचारियों को धनराशि निकासी के मामले में ज्यादा रियायत देने पर विचार कर रही है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ईपीएफओ के साथ मिलकर भविष्य निधि (पीएफ) खाते में निकासी से जुड़े नियमों में बदलाव करने की तैयारी में है। सरकार की मंशा है कि कर्मचारी अपनी जरूरत के समय पर ज्यादा धनराशि पीएफ खाते से निकाल पाएं। इसके लिए 10 वर्ष के अंतराल पर ज्यादा धनराशि निकासी की अनुमति दिए जाने पर विचार किया जा रहा है। मौजूदा समय में पीएफ खाते से सदस्य को मेडिकल, घर खरीदने, बच्चों की पढ़ाई, घर में शादी व कुछ अन्य जरूरी कार्यों के लिए धनराशि निकासी की अनुमति है लेकिन उसमें भी तमाम सारी शर्ते हैं, जिनमें तय सीमा तक ही निकासी की जा सकती है। अब सरकार विचार कर रही है कि कर्मचारी को 1...