हजारीबाग, अप्रैल 30 -- इचाक, प्रतिनिधि। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दरहा में कार्यरत सहायक अध्यापक सत्यनारायण दास के सेवानिवृत्ति होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। बुधवार को स्कूल परिसर में आयोजित समारोह में सेवानिवृत सहायक अध्यापक सत्यनारायण दास को स्कूल परिवार की ओर से पुष्प कुछ और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा गीत संगीत और नृत्य पेश किया गया। वक्ताओं ने कहा कि सत्यनारायण दास एक निष्ठावान शिक्षक थे। जिन्होंने विपरीत परिस्थिति में भी विद्यालय में सेवा देकर निरंतर आगे बढ़ने का काम किया था। उनके 20 वर्षों के कार्यों को विद्यालय परिवार भूल नहीं सकेगा। मौके पर मुखिया सुनीता देवी, प्रधानाध्यापक चितरंजन दास, राजकुमार मेहता, संजय मेहता, सेवाराम, शाहनवाज हुसैन, टिकेश्वर प्रजापति, मनोज ठाकुर, पव...