संभल, दिसम्बर 1 -- राष्ट्रीय संघर्ष समिति की बैठक रोडवेज बस स्टेशन परिसर में आयोजित की गई। जिसमें पेंशन संबंधी विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि संगठन लम्बे समय से कर्मचारियों की पेंशन को लेकर संघर्षरत है। मांग पत्र के अनुसार रुपये 7500 उस पर डीए प्रतिमाह दिया जाए, पति-पत्नी को मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाए, सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय के आदेश का बिना भेदभाव अनुपालन किया जाए, जो भी कर्मचारी भविष्य निधि संग ईपीएफओ के सदस्य हैं और उन्हें पेंशन योजना से वंचित हैं, उन्हें रुपये 5000 प्रति माह दिया जाए। अब यदि 6 दिसम्बर तक मांगे नहीं मानी गईं तो आंदोलन में तेजी लाई जाएगी। बैठक की अध्यक्षता एस.सी. दुबे द्वारा की गई। जबकि इस दौरान मोहम्मद उरुवाल, रामगोपाल वर्मा, अनिल मिश्रा, नारायण दास, इंद्रजा शर्मा...